×

सृजन हॉस्पिटल की मेडिकल शॉप से सवा करोड़ की गबन में दो गिरफ्तार 

कर्मचारी ही करते थे ग्राहकों के बिल में हेरफेर

 

5 वर्षो में करीब एक करोड़ 22 लाख रूपये का गबन

उदयपुर।  शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के आनंदनगर स्थित सृजन हॉस्पिटल के मेडिकल शॉप पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा 5 वर्षो में करीब एक करोड़ 22 लाख रूपये के गबन करने के आरोप में भूपालपुरा थाना पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। 

भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया की मनीष पंवार पुत्र निर्भय सिंह पंवार निवासी चंद्रा कॉलोनी सूर्या गैस गोदाम के पीछे ओल्ड आरटीओ प्रतापनगर तथा पुष्पेंद्र सिंह पुत्र ओम सिंह निवासी श्रीनाथ मार्ग घंटाघर हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 100 फिट रोड मीरा नगर को उक्त मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

यह था मामला 

दरअसल सृजन हॉस्पिटल के मालिक रौनक शर्मा ने मामला दर्ज करवाया की हॉस्पिटल में संचालित श्रीराम मेडिकल पर कर्यरत मनीष पंवार, पुष्पेंद्र सिंह, माया पटेल तथा रीना पटवा ने वर्ष 2016 से 2021 तक नौकरी के दौरान ग्राहकों के बिल में हेरफेर कर 1 करोड़ 22 लाख का गबन कर चुके है।