×

बड़ी मात्रा में अवैध डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

डीएसटी और सुखेर थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 

 

उदयपुर 14  अक्टूबर 2024। उदयपुर पुलिस की डीएसटी टीम और सुखेर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से डोडा चूरा ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए कार ज़ब्त की ।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया अवैध डोडा चूरा चित्तौड़गढ़ से उदयपुर होते हुए पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त वीरेंद्र सिंह के साथ एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। अवैध डोडा चूरा को RJ 27 CL 1488 नंबर की कार से ले जाया जा रहा था। 

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।