×

कार चोरी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार 

सुखेर थाना पुलिस की कार्यवाही

 

उदयपुर - कार चोरी करने वाले आरोपियो को धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया गया। दरअसल कार के मालिक देवेंद्र सिंह  निवासी घडी, साबर कांठा गुजरात ने 26 दिसम्बर को सुखेर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की वह अपने दोस्तों के साथ कैलाशपुरी उदयपुर घूमने आया था।

कैलाश पूरी में स्थित धर्मशाला के बाहर अपनी कार को पार्क किया था।  सुबह उठने पर कार पार्किंग से गायब मिली।  

कार चोरी के प्रकरण में सुखेर थानाधिकारी ने मई टीम और मुखबिर की सुचना से प्राप्त जानकारी मिली की चोरी की हुई कार और आरोपी  नेगडिया टोल नाके से रात के समय राजसमंद से तरफ जा रहे है। जिस पर थानाधिकारी और मय टीम की प्रभावी कार्यवाही पर सुरेश पुत्र लक्ष्मण नाथ निवासी शास्त्री नगर भीलवाड़ा, रामदेव पुत्र प्यारचंद निवासी भोपालपुरा शास्त्री नगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की हुई कार बरामद कर ली गयी है।