2 Chain Snatchers गिरफ्तार
उदयपुर - शहर के सवीना थाना पुलिस ने सोमवार को दो चैन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अपराहिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों को दूदू और ब्यावर से गिरफ्तार किया और उनके द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना के दौरान लूटी गई चैन के बरामद करने के प्रयास जारी है।
उदयपुर 28 अक्टूबर 2024। शहर के सवीना थाना पुलिस ने सोमवार को दो चैन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और दोनों के खिलाफ पूर्व में भी अपराहिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों को दूदू और ब्यावर से गिरफ्तार किया और उनके द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना के दौरान लूटी गई चैन के बरामद करने के प्रयास जारी है।
दरअसल सवीना थाना पुलिस 3 अक्टूबर को शहर के सेक्टर 13 स्थित माइनिंग ऑफिस के पास एक महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना के आरोपियों की तलाश कर रही थी , घटना शाम करीब 5.25 बजे की है जब राजकुमारी भावनानी नाम की महिला सत्संग सुनने बके लिए हिरणमगरी सेक्टर 13 स्थित माइनिंग ऑफिस के पीछे पहुंची थी, वहां पहुँच कर वो अपनी स्कूटी खड़ी करने लगी की तभी अचानक से एक मोटर साइकल पर दो काम उम्र के लड़के वहां आए और उसके गले में पहनी सोने की चैन पर झप्पटा मारा और टुटा हुआ हिस्सा लेकर फरार हो गए, तो वहीँ चैन का टुटा हुआ आधा हिस्सा महिला के हाथ में ही रह गया।
इस मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही थी की तभी टीम को मामले की जाँच के दौरान दो संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली , इसपर पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने उदयपुर में पीड़ित महिला राजकुमारी केसाथ वारदात करना स्वीकार किया।
थानाधिकारी अजय सिंह राव से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान शुभम निवासी दूदू और हेमान उर्फ़ अली निवासी भीम राजसमंद के रूप में हुई है, आरोपी शुभम के खिलाफ पूर्व में चोरी और चैन स्नैचिंग के 3 मामले तो वहीं हेमान उर्फ़ अली के खिलाफ पूर्व में कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज है।
दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया की इनकी गेंग में शामिल लोगों द्वारा सूनी कॉलोनियों में मोटरसाइकल पर चक्कर लगाया जाता है, वहां रहने वाली महिलाओं के दिनचर्या पर नजर रखी जाती है और फिर मौका मिलने पर उन्हें निशाना बनाया जाता है। दोनों इस काम को मौज शौक के लिए करते हैं।