उदयपुर में ढाई करोड रुपए के मोबाइल लूट की वारदात
उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाइवे की घटना पुलिस ने कंटेनर तो ज़ब्त कर लिया लेकिन लुटेरे फरार
Apr 15, 2023, 12:07 IST
उदयपुर 15 अप्रैल 2023। ज़िले के खेरोदा थाना इलाके में ढाई करोड रुपए के मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया। उदयपुर चित्तौड़गढ़ हाईवे पर करोड़ों रुपए के मोबाइल लेकर दिल्ली से मुंबई जा रहे एक कंटेनर को लूट लिया।
दरअसल बदमाशों ने खाली कंटेनर के साथ पीछा किया और फिर मेनार के समीप मोबाइल से भरा कंटेनर को रुकवा कर चालक के हाथ पैर बांध दिए और उसे खेत में फेंक दिया। उसके बाद कंटेनर से मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
चालक बंधन से जब मुक्त हुआ तो उसने इसकी सूचना अपने मालिक को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और कुछ ही घंटों में मोबाइल लूटकर ले जा रहे कंटेनर को जप्त कर लिया। इस घटना के दौरान लुटेरों के मौके से फरार होने की सूचना मिल रही है।