गुजरात-उदयपुर फोरलेन पर पिकअप और बाइक की टक्कर, हादसे में पिता-पुत्र की मौत
पत्नी गंभीर रूप से घायल
May 10, 2022, 20:35 IST
उदयपुर ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के दौरान बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना हाईवे पर सेइ बांध के लिंक रोड पर हुआ। तेजी से आ रहे पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिसमें बाइक सवार बाकावास निवासी मंगलाराम (26) पुत्र सोनाराम गमेती और उसका पुत्र (3) वर्षीय काला गमेती की चोट लगने से मौत हो गई। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला को एंबुलेस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।