नाकाबंदी तोड़कर भागने वाली ब्रेजा कार में मिले नगद 2 लाख रुपये
कार व रुपये जब्त
उदयपुर 22 जनवरी 202 । जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, श्रीमती अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं राजेन्द्र जैन, वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश चन्द्र मय टीम ने 20 जनवरी 2025 को सारंगपुरा, भीण्डर से सालेड़ा जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी लगाई।
दौरान नाकाबंदी, एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार सारंगपुरा तिराहे से सालेड़ा की तरफ आती हुई दिखी। जब पुलिस टीम ने कार को रुकने के लिए इशारा किया, तो चालक ने कार को नाकाबंदी प्वाइंट से कुछ दूरी पर रोककर, उसे घुमा कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने स्टॉप स्टीक की मदद से कार के टायर पंचर कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पंचर टायरों पर भी कार को दौड़ाते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम ने कार का पीछा किया, और खेडी तिराहा से सुरखण्ड मैन रोड पर कार को छोड़कर चालक अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर खलासी सीट के नीचे एक डिग्गी मिली, जिसमें नगद 2 लाख रुपये बरामद हुए। कार और नगद राशि को धारा 16 बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।