अवैध शराब की तस्करी में 2 लाख की शराब बरामद

अभियुक्तों के कब्जे से 41 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुए

 
अवैध शराब की तस्करी में 2 लाख की शराब बरामद

जिले के पहाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर।  जिले के पहाड़ा थाना पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब भरकर तस्करी के लिए दबायचा के रास्ते से गुजरात की तरफ ले जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 41 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुए। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग  2 लाख रुपए हैं।

ज़िला अधीक्षक डॉ. राजीव  पचार के निर्देश पर पुलिस अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल कुमार पिता दादू बरणडा निवासी  अनेला पहाड़ा उदयपुर से एक्स्यूवी 500 नम्बर GJ 18 1112 डबायाच रास्ते से हो कर गुजरात की तरह जा रही है । 

सूचना के अनुसार टीम  द्वारा डबायचा रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक्स्यूवी 500 कार  कनबई  की तरफ़ से आती नज़र आइ जिसे रोके  इशारा करने पर चालक वाहन को मोड़कर उखेड़ी वाले रास्ते से भागने की कोशिश करने लगा उसी समय चालक से कार अनियंत्रित हो कर रोड से  नीचे उतर गयी चालक एक्स्यूवी छोड़ कर जंगल में अंधेरे फ़ायदा उठाते हुए वहाँ से फ़रार हो गया ।