×

उदयपुर मर्डर अपडेट : कन्हैया लाल मर्डर केस में दो और गिरफ्तार

संभाग के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया की आसिफ खान को खांजीपीर और मोहसिन खान को सवीना से किया गिरफ्तार

 
दो मुख्य अभियुक्तों मोहम्मद रियाज़ और गौस को अजमेर शिफ्ट किया

उदयपुर 1 जुलाई 2022 ।  मंगलवार 28 जून 2022 को कन्हैयालाल हत्याकांड से सम्बंधित मामले में दो अन्य लोगो को देर रात गिरफ्तार किया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी ने हत्याकांड की साज़िश में लिप्त मोहसिन खान निवासी किशनपोल उदयपुर और आसिफ खान निवासी किशनपोल उदयपुर गिरफ्तार किया है। आसिफ खान को खांजीपीर और मोहसिन खान को सवीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।  

दोनों मुख्य अभियुक्तों में से गौस मोहम्मद भी किशनपोल का निवासी जबकि रियाज़ मूलतः आसींद भीलवाड़ा का निवासी है। फ़िलहाल रियाज़ भी किशनपोल में किराये के मकान से रहता था। गौस और रियाज़ को अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया है।  

एसआईटी ने गिरफ्तारी और जाँच के बाद के अतिरिक्त धाराएं जोड़ी हैं, जिसके तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। कल सुखेर में एक स्थान से हथियार जब्त करने के बाद, आर्म्स एक्ट की धाराओं को भी सूची में जोड़ा गया है।