युवक की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर के बागपुरा में 30 अक्टूबर कों हुई 20 वर्षीय युवक की हत्या के 2 आरोपियों कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
घटना 30 अक्टूबर कों मादड़ी बस स्टैंड के पास हुआ जब पुरानी रंजिश के चलते मृतक चंद्रप्रकाश निवासी डागोल पर आरोपी होमा और उसके साथी ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद गुसाए ग्रामीणों ने चढ़ोतरा करते हुए 2 केलुपोश मकानों मै आगज़नी कर दी और आरोपियों कि गिरफ़्तारी कों मांग कि। जिसके मद्देनजर पुलिस ने तकनीकी सहयोग से आरोपी होम और उसके सहयोगी को बा पर्दा गिरफ्तार किया जिनसे अग्रिम पूछताछ जारी हैं।
युवकों ने लाठी और सरिए से किया हमला
वहीं दूसरी ओर नाई थाना पुलिस ने 30 अक्टूबर कों बुझड़ा निवासी लक्ष्मण कि बेस बॉल बेट, लठ ओर तलवारों से हमला कर हत्या करने के आरोप में कैलाश एवं नारायण निवासी कोड़ियात कों गिरफ्तार किया जिन्होंने लक्ष्मण कि हत्या करना स्वीकार किया ,घटना के बाद मृतक लक्ष्मण के भाई दलपत सिंह ने 4 लोगों के खिलाफ उसके भाई कि हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पुलिस आरोपियों कों गिरफ्तार करने के चलते जगह जगह पर दबिश दे रही थी ओर इसी के चलते मंगलवार कों पुलिस ने हत्या में शामिल 2 आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया, जिनसे मामले के बारे में पूछ ताछ जारी हैं।