करीब 7 लाख के सोने के जेवरात, 35 हजार रूपये की चोरी के 2 अभियुक्त गिरफ्तार
हिरणमगरी थाना पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर 27 जुलाई 2022 । हिरणमगरी थानाक्षेत्र में करीब 07 लाख के सोने के जैवरात व 35 हजार रूपये नगद चोरी करने के मामले में 02 अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया ।
दरअसल पीड़िता वीना माखिजा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 10.07.2022 को करीब 7:45 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ सेक्टर 06 में संत्सग के लिए गई थी । करीब 9:30 पर घर आकर देखा तो घर से करीब 07 लाख रूपये के सोने के जैवरात व 35000 रूपये कैश कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गये ।
पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर द्वारा ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर व शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त घटना का पर्दाफाश कर घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे।
टीम द्वारा सूचना के आधार पर प्रकरण में अभियुक्त धमेन्द्र पिता भंवर लाल निवासी बाघपुरा झाडोल उदयपुर हाल कमली नयाखेडा नाई उदयपुर एवं चोरी का माल रखने वाला अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राज पिता भंवर लाल निवासी बाघपुरा झाडोल उदयपुर हाल हर्षनगर अम्बामाता नाई उदयपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तों से प्रकरण का माल 35000 रूपये कैश व कुछ सोने के जैवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
प्रकरण में अभियुक्तों से पुछताछ जारी है। शेष चोरी के माल के बरामदगी के प्रयास जारी हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ कालु ने पूर्व में सत्यम शिवम सुन्दरम, गारियावास एवं परशुराम चौराहा के आसपास भी चोरी करना स्वीकार किया है ।