रिश्वतखोर XEN के बैंक लोकर से बरामद हुए 20.91 लाख रूपए
उदयपुर 14 जुलाई 2023। दो दिन पूर्व उदयपुर एसीबी की टीम द्वारा 4 लाख रूपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किये गये चित्तोडगढ पीडब्लूडी के एक्सीएन के एचडीएफसी बैंक के लॉकर की तलाशी के दौरान एसीबी की टीम को 20 लाख 91 हजार रूपये नकद बरामद हुए।
गौरतलब है की आरोपी को एसीबी की टीम द्वारा गुरूवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहाँ से उसने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। रिमांड के पहले दिन (गुरूवार) एसीबी को आरोपी के कब्ज़े से 68 लाख 70 हजार रूपए नकद और करीब 10 से 12 अचल सम्पति के दस्तावेज़ बरामद हुए थे।
एसीबी उदयपुर की टीम द्वारा आरोपी चित्तोडगढ पीडब्लूडी के एक्सीएन द्वारा रोड निर्माण के बिल पास करने के एवज़ में शिकायतकर्ता से 5 लाख 50 हजार रिश्वत राशि की मांग की गयी थी। जिसमे से डेढ़ लाख रूपए पहले ले लिए गये थे। बकाया 4 लाख रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।