पानरवा थाना क्षेत्र से जुआ खेलते 20 लोगों को गिरफ्तार किया
उदयपुर 16 अगस्त 2025। ज़िले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पानरवा थाना क्षेत्र से जुआ खेलते 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से करीब 2 लाख 47 हजार 100 रुपये नगद, ताश के पत्ते, एक इनोवा कार और उसमें रखी अंग्रेजी शराब जब्त की है।
एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी कोटड़ा राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में, डीएसटी इंचार्ज श्याम सिंह रत्नू, थानाधिकारी पानरवा धनपत सिंह और थानाधिकारी झाड़ोल फैलीराम मय टीम ने सूचना के आधार पर गांव अम्बासा में जंगल के बीच बने मकान पर दबिश दी। पुलिस टीम ने मकान का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो वहां 20 लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए मिले।
पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर पकड़कर गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकदी, शराब और वाहन जब्त किए। मामले में प्रकरण संख्या 93/2025 धारा 3/4 आरपीजीओ, 112 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 और 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों में गुजरात और राजस्थान के अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं। इनमें अमृत प्रजापति, सुरेंद्र, मोहिन, रमन, भोगीलाल, फिरोज भाई, कानु भाई, मनु भाई, यूसुफ भाई, इमरान भाई, दिनेश, राजेंद्र भाई, दीपक भाई, अब्बास भाई, राजेंद्र कुमार, सोहेल भाई, हिमांशु भाई, जयपाल सिंह, मफा और साबिर खान शामिल हैं।
पुलिस का कहना है कि इलाके में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।