×

कोडीन की 200 शीशियां बोतल बरामद

प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

 

उदयपुर 29 जून 2024। शहर की प्रतापनगर नगर थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए कोडीन की 200 शीशियां बोतल बरामद की है।

प्रताप नगर थाना पुलिस ने मादड़ी इंडस्ट्रीज एरिया कानपुर में नाकाबंदी के दौरान एक क्विड कार को रुकवाया, जिसकी तलाशी में 100 एमएल की 200 प्रतिबंध कोडीन सिरप की बोतल मिली।

पुलिस ने इस मामले में डबोक निवासी मोहन डाँगी को हिरासत में लिया है, जो कोडीन का सप्लायर बताया जा रहा है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।  कार्रवाई में टीम के प्रभारी देवेंद्र देवल हेड कांस्टेबल गणेश, सीताराम, रामनिवास समेत प्रतापनगर टीम में थानाधिकारी भारत योगी, विश्वेंद्र, राजूराम, कमलेश  शामिल रहे।