Salumber: 2 बदमाशों से चोरी की 24 बाइक बरामद
100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, एक चोरी करता तो दूसरा गैराज मालिक चोरी की बाइक खरीदता था
सलूंबर 8 जनवरी 2025 । शहर की थाना पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से चोरी की गई 24 बाइक बरामद की है।
सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि एसपी राजेश यादव के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए करीब 100 से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ करते हुए अपराधियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई।
पुलिस ने एक बदमाश को डिटेन कर पूछताछ की तो पता लगा कि बदमाशों ने सलूंबर, उदयपुर, बांसवाड़ा और केसरियाजी आदि स्थानों पर बाइक चोरी की घटना की अंजाम दिया। आरोपी मौज-शोक के लिए चोरी करते थे। आरोपियों से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 24 बाइक बरामद की है।
दरअसल प्रार्थी कपिल पिता गेबीलाल मीणा ने थाने में शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उसने उसकी बाइक 17 दिसंबर 2024 को रसोई होटल के पीछे पार्क की थी। सुबह देखा तो बाइक वहां से गायब थी। कुछ दिन बाइक को इधर-उधर बहुत तलाशा लेकिन नहीं मिली।
बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों से चुराते थे बाइक
आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले अपना मोबाइल बंद रखते हुए बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर रेकी करते थे। रात के समय मकानों के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने के आदि थे। चोरी की गई बाइक्स को बेचकर मौज शोक करने करते थे। पुलिस ने आरोपी दिनेश पिता हुका मीणा भोराई पाल सेमारी और कांतिलाल पिता शिवलाल मीणा निवासी सुरो का कुआं सलूंबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कांतिलाल का दुदर कालबेलिया बस्ती के सामने मोटर साइकिल गैराज है। वह चोरी की हुई बाइक्स को खरीदता था।