{"vars":{"id": "74416:2859"}}

25 हज़ार का इनामी आरोपी आशीष सोनी गिरफ्तार

जिला स्पेशल टास्क की कार्रवाई

 

उदयपुर 2 जुलाई 2024 । ज़िला स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम ने 25 हज़ार रूपए के इनामी, पिछले लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। 

दरअसल सज्जननगर निवासी आरोपी आशीष सोनी थाना भोपालपुरा एवं प्रतापनगर थाना क्षेत्रों में हुए लूट के एक मामले में पिछले 15 सालों  से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी। 

इसके चलते एसपी उदयपुर द्वारा पूर्व में आशीष के सर पर 25 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। आशीष को ज़िला स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और भूपालपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।  

पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर उस से पूर्व में उसके द्वारा लूट की घटना को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस पूरी कार्यवाही में STF के हेड कॉन्स्टेबल करतार सिंह की विशेष भूमिका रही है। स्पेशल टीम करतार सिंह हैड कांस्टेबल, चन्द्र कुमार कांस्टेबल, हरेंद्र सिंह कांस्टेबल।