सायरा मामले में गिरफ्तार 29 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया
पत्थरबाजी में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए और कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए
उदयपुर 25 अक्टूबर 2025। ज़िले के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार 29 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया। आरोपियों मे भारत आदिवासी पार्टी से कुंभलगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सहित अन्य है।
सभी आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है। डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को सुबह कार से टक्कर लगने पर बाइक सवार युवक की मौत हुई थी इसके बाद तकरीबन 8 घंटे तक ग्रामीणों ने हाईवे को जाम किया। पुलिस ने काफी देर तक समझाइश की, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने। पुलिस ने जब ग्रामीणों को हाईवे से उठाया तो उन्होंने पत्थर बाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए और कई सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। फिर पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और हवाई फायरिंग कर भीड़ को काबू किया। मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि मामले में दो प्रमुख भारत आदिवासी पार्टी से जुड़े हैं, क्योंकि परिजन खुद कह रहे थे कि हम शव उठाना चाह रहे थे लेकिन नेता आ गए और कहने लगे कि मुआवजा दिलाएंगे।