{"vars":{"id": "74416:2859"}}

इवेंट के नाम पर अनैतिक देह व्यापार, 14 युवतियों सहित कुल 29 गिरफ्तार

अम्बेरी स्थित रिसोर्ट में अनैतिक देह व्यापार का खुलासा
 

उदयपुर 9 जून 2025 ।  शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णगढ रिसोर्ट, अम्बेरी में इवेंट के नाम पर अनैतिक देह व्यापार के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 युवतियों सहित कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक नगर पश्चिम कैलाशचंद्र के नेतृत्व में थानाधिकारी सुखेर रविंद्र चारण व पुलिस टीम ने कार्रवाई की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वर्णगढ रिसोर्ट में बाहरी युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। टीम ने एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर अंदर भेजा और जब सूचना की पुष्टि हुई, तो तत्काल छापा मारकर 15 युवकों और 14 युवतियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तथा नेटवर्क की भी तहकीकात कर रही है।