×

कार की बॉडी के अंदर बने विशेष चेंबर से 2kg अफीम दूध बरामद 

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई 

 

उदयपुर 12 अप्रैल 2024 । शहर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चला जा रहे हैं अभियान के तहत स्विफ्ट कार की बॉडी के अंदर बने विशेष चेंबर से 20 लाख की कीमत का 2 किलोग्राम अफीम दूध बरामद किया। इस मामले में पुलिस की टीम  ने दो तस्करों को भी अरेस्ट किया। 

पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अफीम की खेप मारवाड़ क्षेत्र में पहुंचने की योजना को पुलिस ने सजाता से विफल किया। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेवाड़ से सटे क्षेत्रों में आकर यहां से अवैध अफीम दूध खरीद कर पुलिस विभाग की नाकाबंदी से बचने के लिए नया हथकंडा अपनाते हुए तस्कर, कार की बॉडी में बनाए गए विशेष चेंबर में अवैध अफीम दूध रखकर आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए अस्पताल में बीमारी का कागजाज रखते है। 

पुलिस ने इस मामले में गणपत सिंह पुत्र अक्षय सिंह सोलंकी उम्र 38 साल निवासी सिवाड़ा पुलिस थाना करडा जिला सांचौर व महिपाल सिंह पुत्र दीप सिंह सोलंकी उम्र 30 साल निवासी सेवाड़ा पुलिस थाना करडा जिला सांचौर को गिरफ्तार किया।