×

बाइक चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार 

11 चोरी की बाइक भी बरामद

 

उदयपुर ज़िले के खैरोदा थाना पुलिस ने बाईक चोरी करने के मामले में तीन बदमाश चोरों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 चोरी की बाईक बरामद की है।

थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाईक चोरी की घटनाओं के मामले होने की सूचना मिल रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक संदिग्ध है और उनके काम भी संदिग्ध है। इस पर पुलिस टीम ने गोपाल पुत्र गणेशलाल रावत निवासी रूवावली वल्लभनगर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपने एक साथी लक्ष्मण पुत्र चेनराम निवासी नेतावला वल्लभनगर के साथ मिलकर बाईक चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने इस बाईक को महेन्द्र पुत्र बंशीलाल निवासी गणेशनगर वल्लभनगर को बेचना बताया। इसके अलावा अभियुक्त गोपाल और लक्ष्मण गमेती ने उदयपुर शहर, मावली, फतहनगर व आकोला क्षेत्र से 10 अन्य बाइके चुराना और सभी बाईक महेन्द्र लौहार को बेचना बताया। तीनों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 11 बाईक बरामद की। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।