×

अवैध हथियार और मादक पदार्थो के साथ 3 गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही

 

उदयपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसपी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने और मादक पदार्थों खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

प्रताप नगर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने राहुल और गणपत नाम के दो आरोपियों को पकड़ा उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। शिवपाल नाम का एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस ने तीनों आरोपियों से 37 ग्राम एमडीएमए, 20 ग्राम गांजा, तीन लोडेड पिस्टल, 2 लाख 94 हज़ार रुपए बरामद किए है। बरामद की गई राशि आरोपियों द्वारा नशे की सामग्री बेचकर कमाई गई थी। 

शिवपाल जोधपुर जिले का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है जिस पर 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है और अन्य मामलों के खुलासे की भी कोशिश की जा रही है।