हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग के मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार
इनके कब्जे से 3 पिस्टल भी ज़ब्त की गई
उदयपुर 6 अक्टूबर 2022 । सुखेर थाने के हिस्ट्री शीटर अक्षय उर्फ़ टोनी पर मंगलवार रात को हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी हुकम सिंह और उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अक्षय उर्फ़ टोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मंगलवार रात को बेदला इलाके के खेड़ा माता चौक में आयोजित गरबा में अपने साथी रविवार हरिजन के साथ के साथ गया था, गरबा खत्म होने के बाद आरती होने लगी थी कि वाहन पर मौजूद हुकम सिंह निवासी बेदला ने उसकी पेंट कि कमरबंद से पिस्टल निकाली और जान से मारने कि नियत से उस पे फायर कर दिया, जिस दौरान गोली उसके पैर में लग गई, घटना के बाद हुकम सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से तीन खाली खोल भी बरामद किए।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने टोनी को हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने टोनी कि रिपोर्ट को आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश शुरू कि और मुखबिर को सूचना पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी हुकम सिंह और उसके साथी कमलेश डांगी और लविध उर्फ़ नारायण डांगी को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से 3 पिस्टल भी ज़ब्त की गई।