{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर उखलियात सुरंग के पास पत्थरबाज़ी कर लूट का प्रयास करते 3 गिरफ्तार 

पत्थरबाज़ी कर वाहनों को पहुंचा रहे थे नुकसान

 
शिथिलता बरतने पर थानाधिकारी निलंबित, गोगुन्दा के सहायक उपनिरीक्षक व् कांस्टेबल निलंबित  

उदयपुर 29 जनवरी 2021। दो दिन पहले जिले के बेकरिया थाना पर अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर उदयपुर द्वारा बेकरिया थानाधिकारी को सूचना दी गई थी की उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर उखलियात सुरंग के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की नियत से आने जाने वाले वाहनों पर पत्थरबाज़ी कर के कांच फोड़े जा रहे है।  

बदमाशों ने अन्नपूर्णा होटल के मालिक सुरेश कुमार गरासिया की जीप पर पथराव करने उसके शीशे फोड़ डाले।  इसके अलावा एक फोर्ड कार, ट्रेलर तथा अन्य वाहनों के भी पत्थरो से शीशे फोड़ दिए। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटड़ा वृत्त के वृत्ताधिकारी भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में बेकरिया थाना और मांडवा थाना की अलग अलग टीमों का गठन कर बेकरिया, पिंडवाड़ा, सिरोही एवं भीमाणा (पाली) में अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर मोहन पुत्र मुगला गरासिया, नाथू उर्फ़ नथिया पुत्र मुगला गरासिया निवासी वागाफली सेमलाथला थाना बेकरिया तथा सोहन पुत्र तेजाराम गरासिया निवासी मेवाडो का मठ थाना बेकरिया को लूट के आशय से पत्थरबाज़ी करने  के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  

शिथिलता बरतने पर थानाधिकारी निलंबित, गोगुन्दा के सहायक उपनिरीक्षक व् कांस्टेबल निलंबित  

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के आशय से पत्थरबाज़ी कर वाहनों को नुक्सान पहुँचाने एवं यातायात अवरुद्ध करने के सम्बन्ध में शिथिलता बरतने पर बेकरिया थानाधिकारी सकाराम को लाइन हाज़िर किया गया है।  साथ ही हाइवे मोबाइल गश्ती दल के प्रभारी गोगुन्दा थाना के सहायक उपनिरीक्षक रतन सिंह और कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया।