×

फ़र्ज़ी कस्टम अधिकारी बन पैसे ऐठने वाले 3 गिरफ़्तार

उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर फ़र्ज़ी कस्टम अधिकारी बन कर वाहन चालक के साथ लूटपाट और मारपीट 

 

गोवर्धन विलास थाना की कार्यवाही 

उदयपुर 6 जून 2021 । शहर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फ़र्ज़ी कस्टम अधिकारी बन कर ठगी का शिकार हुए अमजद खान द्वारा अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया। 

दरअसल प्रार्थी अमजद खान पुत्र उस्मान खान ने बताया की वह पिछले 7-8 वर्षों से सुरेश असवानी के यहाँ गाड़ी चलाने का काम करता है । 2 जून को जब अमजद खान काम के सिलसिले से चित्तोड़गढ़ से वापस उदयपुर की तरफ़ आ रहा था तभी अहमदाबाद हाईवे बाईपास पर स्थित पेट्रोल पम्प के क़रीब रात 1 बजे सफ़ारी गाड़ी न. (GJ 18 BC 9303) अमजद की गाड़ी को ओवर टेक कर गाड़ी रोक कर ज़बरदस्ती गाड़ी से नीचे उतार दिया ओर अपने आप को कस्टम अधिकारी बता कर जबरन मारपीट एवं पैसे ऐठने की व लूटपाट करने की कोशिश करने लगे । शक होने पर अमजद वहाँ से भाग निकला । कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी मिलने पर अपने साथ हुई घटना का विवरण दे कर गोदाम की तरफ़ चला गया । 

इस घटना के बाद ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्दशानुसार गोर्वधन विलास थाना अधिकारी बद्रीलाल व मय टीम द्वारा धारा 159/2021 धारा 327, 419, 34 भादस के तहत धर्मेंद्र पिता शंकरलाल निवासी सेरिया जैन मंदिर के पास सलूंबर, मनीष धारू पिता राजेश कुमार निवासी 39 न्यू सविना कॉलोनी 100 फीट रोड, सविना उदयपुर, अरविंद पिता नारायण सिंह कुपावत निवासी एस- 1/66 आर एच बी कॉलोनी गोर्वधन विलास उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।