IPL मैच में सट्टा खेलते 3 गिरफ्तार
राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के मैच पर खेल रहे थे ऑनलाइन सट्टा
Apr 25, 2021, 21:37 IST
भींडर थाना पुलिस की कार्यवाही
उदयपुर 25 मार्च 2021 । जिले के भींडर थाना पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलते तीन जनो को गिरफ्तार कर सट्टा खेलने में प्रयुक्त उपकरणों को ज़ब्त किया है।
भींडर पुलिस थानाधिकारी यशवंत सोलंकी ने बताया राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलते भरत कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी गंगापुर भीलवाड़ा हाल मीरा रोड ठाणे मुंबई, भेरूलाल पुत्र शंकरलाल निवासी सेवदा मोहल्ला रेलमगरा राजसमंद तथा नरेंद्र पुत्र मनोहरलाल मेवाड़ा निवासी राजीव गाँधी कॉलोनी पाली को गिरफ्तार किया गया।