{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Chittorgarh:RR v/s KKR मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार

1. चित्तौड़गढ़ 5 मई 2025 । जिले के कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय व कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने जुआं सट्टा के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर के देहली गेट स्थित एक निजी मकान में आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाया जा रहा था। आरोपियों के कब्जे से दो आईफोन सहित सात मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, एक टेबलेट व 49500 नगद रुपये जब्त किये हैं। उनके पास मिले उपकरणों व दस्तावेजो से 21 लाख से अधिक रुपये का हिसाब मिला है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के एएसआई प्रवीण सिंह को सूचना मिली कि शहर चित्तौड़गढ़ के छिपा मोहल्ला देहली गेट स्थित इमरान काजी पुत्र मोहम्मद सलीम के मकान की पहली मंजिल पर  बने कमरे में तीन लोग मिलकर आईपीएल टी20 क्रिकेट मैच में राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। 

जिस पर एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली चित्तौड़गढ़ भवानी सिंह के सुपरविजन में एएसआई प्रवीण सिंह, देवीलाल सेन, कानि. राजमल व मनोहर सिंह छिपा मोहल्ला पहुंचे, जहां इमरान काजी के मकान में पहली मंजिल पर बने कमरे में इमरान काजी के साथ एमपी के मंदसौर जिले के भावगढ़ थानांतर्गत निम्बोद हाल बड़ा बाजार उदयपुर निवासी विपिन जैन पुत्र अमरसिंह जैन व नॉर्थ आयड़ उदयपुर निवासी दीपेश पुत्र दिलीप कोठारी मिले। जिनके पास मिले लैपटॉप व खाली पेज पर आईपीएल क्रिकेट मैच के सट्टे का हिसाब लिखना पाया गया एवं मोबाइल चालू हालत में मिले। 

मोबाइल एवं लैपटॉप पर आईपीएल T20 क्रिकेट मैच में चल रहे राजस्थान रॉयल एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हो रहे क्रिकेट मैच के स्कोर को मोबाइल फोन पर क्रिकेट एक्सचेंज नामक एप्लीकेशन पर चलाना पाया गया। लोगों से ऑनलाइन जुड़कर आईपीएल पर सट्टा खिला स्वयं के मोबाइल पर ग्राहकों के फोन आने पर उक्त हिसाब को सादे कागज पर लिखते पाए गए। 

आरोपी इमरान काजी, विपिन जैन पर दीपेश कोठारी द्वारा आईपीएल पर सट्टा खिलाना पाए जाने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो आईफोन मोबाइल सहित 7 मोबाइल फोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, एक लेपटॉप, एक टैबलेट, एयरटेल कंपनी का वाई फाई, 49500 रूपये नगद व करीब 21 लाख 50 हजार रुपये का लिखा हुआ हिसाब मिला।

2. मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

 आधा दर्जन से अधिक वारदात का खुलासा, चोरी की सात मोेटरसाईकिल बरामद

चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व नीमच जिले से की बाईक चोरी

 चित्तौड़गढ़, 05 मई। जिले की बेगूं थाना पुलिस ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सात मोेटरसाईकिलें बरामद की है। आरोपियों से आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा हुआ है।

कस्बा बेगूं से तीन, चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल से दो, भीलवाड़ा हॉस्पिटल से एक व नीमच के रतनगढ़ से एक बाईक चोरी की थी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 29 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले के आम्बा थाना बड़लियास निवासी रमेशचन्द्र लौहार की मोटरसाईकिल नया बस स्टेण्ड बेगूं से कोई अज्ञात बदमाश चूराकर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई रामदयाल के जिम्मे किया गया। उक्त चोरी को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये।

जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के निर्देश पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामदयाल, कानि. रमेशचन्द्र, विजय व मनोहर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। इसी दौरान सूचना मिली कि दो व्यक्ति देवकरण उर्फ देवराज उर्फ सानू उर्फ सानिया गर्ग व रोहित मेवाड़ा दोनो चोरी की मोटरसाईकिल लेकर काटून्दा से बेगू की तरफ आ रहे है और चोरी की मोटरसाईकिल सस्ते दाम मे बेचने की फिराक मे है।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा नया बस स्टेण्ड बेगू पहुच कोर्ट परिसर के सामने नाकाबन्दी करते हुए आरोपी देवकरण उर्फ देवराज उर्फ सानू उर्फ सानिया पुत्र कैलाशचन्द्र गर्ग निवासी खुर्रा बाजार बेगूू थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ व रोहित मेवाड़ा पुत्र राजकुमार मेवाडा निवासी खुर्रा बाजार बेगू थाना बेगू जिला चित्तौड़गढ के कब्जे से नया बस स्टेण्ड बेगू से चोरी की हुई मोटरसाईकिल सहित धरदबोचा। दोनो आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा प्रकरण मे बाईक चोरी करना बताया, जो कि उनके कब्जे से बरामद की जाकर आरोपियों को गिरप्तार कर अनुसन्धान किया गया।

पूूछताछ के दौराने दोनो आरोपियों द्वारा कस्बा बेगू मे सरकारी हास्पीटल से हीरो स्पेलण्डर, नीलकण्ठ महादेव मन्दिर बेगू से बजाज मोटरसाईकिल व नया बस स्टेण्ड बेगू से एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल चोरी की गई, दो मोटरसाईकिल सावरियाजी हास्पीटल थाना क्षैत्र सदर चित्तौड़गढ, एक मोटरसाईकिल भीलवाड़ा माहात्मा गाधी हास्पीटल व एक मोटरसाईकिल थाना क्षै़त्र रतनगढ जिला नीमच म.प्र. से चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों को न्यायालय मे पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। जिनकी निशादेही से अलग अलग स्थानो से चोरी की गई कुल 7 मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपी उक्त मोटरसाईकिलो को सस्ते दामो मे बेचने की फिराक मे थे। जिनको गठित टीम द्वारा धरदबोचा गया। तरीका वारदातः- उक्त दोनो अभियुक्तगण द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानो से रैकी कर मोटरसाईकिल चोरी करना एवम् सस्ते दामो मे बेच कर शराब पीना व अपने महगे शौक पूरे करना।

3. जिले में सफाई अभियान की शुरुआत गुरुवार से

चित्तौड़गढ़, 05 मई। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा ने आज समिति कक्ष में नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा ने कहा कि जिले के समस्त नगर परिषद एवं नगर पालिका क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ आगामी गुरुवार से किया जाएगा। यह अभियान जन स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ किया जा रहा है।

उन्होंने संबंधित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बाजार क्षेत्रों, नालियों, सड़कों, अस्पतालों, बस स्टैंड, स्कूल परिसरों तथा वार्ड स्तर तक साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

अभियान में कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, कीटनाशक छिड़काव, एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसी गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए जल एवं विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

 मल्होत्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहने दिया जाए।

अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जरूरतमंदों तक गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना, शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, और शहरी रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत विभिन्न निर्माण एवं कल्याणकारी गतिविधियों को तेज गति से एवं प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में युआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, बेगूं, रावतभाटा, आकोला एवं कपासन के अधिशाषी अधिकारीगण, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, तथा कलक्ट्रेट के संस्थापन अधिकारी किशन माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।