फर्जी रेपिडो राइडर बनकर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 13 जून 2025। सूरजपोल थाना क्षेत्र में फर्जी रेपिडो राइडर बनकर सवारी के साथ मारपीट और लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला 6 जून की रात का है, जब अशोक कुमार माली नामक युवक ने रात 11:30 बजे रेपिडो बुक की थी।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बुकिंग के बाद जो व्यक्ति उसे लेने आया, वह फर्जी रेपिडो राइडर था और उसके साथ एक और व्यक्ति मौजूद था। दोनों उसे सुनसान जगह पर ले गए, जहां पहले से उनके अन्य साथी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर अशोक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल व नकदी लूट ली।
मामले की रिपोर्ट सूरजपोल थाने में 7 जून को दर्ज की गई। पुलिस ने धारा 309(6) व 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रतन सिंह और उनकी टीम ने तकनीकी सहायता और सूचनाओं के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपीयो की पहचान मोतीलाल उर्फ रितिक निवासी आजाद नगर सेक्टर-3 हिरणमगरी, मुकेश निवासी भोपामगरी सेक्टर-3 हिरणमगरी, कृष्णा निवासी आवासन मंडल कॉम्प्लेक्स बलीचा थाना के रूप में हुई है।
पुलिस अन्य फरार आरोपियों, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और उसके मालिक की तलाश कर रही है। साथ ही लूट में इस्तेमाल वाहन, मोबाइल और नकदी की बरामदगी के प्रयास भी जारी हैं।