अवैध रूप से नकली गुटखा कंपनी चलाने के जुर्म में 3 आरोपी गिफ्तार
उदयपुर में नकली गुटखा कंपनी को संचालन करने कर अपराध में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के नेतृत्व में हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने इस अवैध व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए मय टीम गठित कर विकास पुत्र कमलेश सिंह निवासी कुडरा, मेनपुरी, उत्तर प्रदेश, जीतू पुत्र दुरभ सिंह निवासी सरसई मासूमपुर मेनपुरी उत्तर प्रदेश, नागेश पुत्र हीरालाल निवासी नगलाजोर शिवरामऊ कन्नौज उत्तर प्रदेश, अनिल कुमार पुत्र अजंट सिंह निवासी नगला चन्नी मेनपुरी उत्तर प्रदेश, आकाशदीप पुत्र अर्जुन सिंह निवासी रम्पुरा, बरतना इटावा उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच के समय उपकरणों को जब्त किया गया।
इस मामले में उदयपुर के 3 व्यक्ति भी शामिल थे जो नकली फैक्ट्री को चलने और फैक्ट्री के प्रबंध करने वाले अभियुक्त मोहम्मद रफीक पुत्र युसूफ मोहम्मद निवासी 171 राधा कॉलोनी मल्लातलाई अम्बामाता उदयपुर और नकली गुटखा के माल को गोदाम में रखने व सप्लाई रखने वाला लाकेश पुत्र प्रकाशचंद्र निवासी 117 श्री जी विहार उदयनगर सेक्टर 4 हिरणमगरी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही नकली गुटखा कंपनी के मालिक आकाश पुत्र राकेश निवासी शीतल खान गली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।