खांजीपीर मे हुई चाकुबाजी की घटना में तीन अभियुक्त गिरफतार
मोईन उर्फ़ मच्छी सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है
दिनांक 14 जनवरी 2024 को खांजीपीर इलाके में करण सेन व दो अन्य युवतियों पर चाकु से जान लेवा हमला करने के संबंध में सुरजपोल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
शहर के बीचोबीच घटित चाकुबाज़ी की उक्त बारदात को गम्भीरता से लेते हुये घटना में शामिल आरोपी की तलाश के लिए एडीशनल एसपी लोकेन्द्र दादरवाल एवं डिप्टी एसपी शिप्रा राजावत के दिशा निर्देशन पर थानाधिकारी सुनील चारण को मुलजिमान को शीघ्र गिरफतारी करने के निर्देश दिए गये जिस पर कार्यवाही करते हुये थाने से अलग अलग टीमो का गठन कर आरोपियों के ठिकानो एवं सकुनत पर दबीशे दी गई।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तन्त्र के सहयोग से आरोपी 1- शोयब खान पिता हमीद खान उम्र 22 साल निवासी जरीना नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना सुरजपोल जिला उदयपुर, 2 - मोहम्मद अनस पिता मोहम्मद अकरम उम्र 20 साल निवासी जरीना नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना सुरजपोल जिला उदयपुर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया था जहाँ से वह अभी न्यायिक अभिरक्षा में है।
वहीँ तीसरे आरोपी मोईन खान उर्फ मच्छी पिता इदरीस खान उम्र 30 साल निवासी 115 जरीना नंगर कच्ची बस्ती पुलिस थांना सुरजपोल जिला उदयपुर को दिनांक 2 फरवरी को गिरफतार किया गया । जिससे गहन पुछताछ किया जा रहा है । .मोईन खान उर्फ मंच्छी के विरुद्ध थाना हाजा पर कुल 11 प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज है। मोईन उर्फ़ मच्छी सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है ।