{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंगलसूत्र लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार 

सुखेर थाना पुलिस की कार्यवाही

 

उदयपुर 6 अक्टूबर 2025। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलसूत्र लूट के मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को गांधीनगर निवासी अंजली करोतिया ने रिपोर्ट दी थी कि जब वह युनिक लाइब्रेरी से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, तभी आरटीओ बाउंड्री के पास बाइक पर आए तीन युवकों ने उसका मंगलसूत्र झपट्टा मारकर लूट लिया और फरार हो गए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पश्चिम वृत के पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चन्द्र के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।