{"vars":{"id": "74416:2859"}}

2 लाख रुपये के अवैध मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार 

थाना सविना की कार्यवाही

 

उदयपुर 20 जनवरी 2025 । शहर के सवीना थाना पुलिस ने  108 ग्राम 40 मिलीग्राम (मारिजुआना/कैनाबिस का हाईब्रिड प्लांट) के फल-फूल, पत्ते, बीज एवं डंठल बरामद, एक एक्स.यु.वी. कार सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये। जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रुपये है।

थाना सविना के उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर और छगन पुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक, वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में, श्याम सिंह रत्नु, पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी, और अजय सिंह राव, थानाधिकारी सविना मय टीम ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 

मनवीर सिंह, पिता गोविंद सिंह, निवासी लक्ष्मी विलास समताविहार तितरडी थाना सविना, जिला उदयपुर के कब्जे से 20.85 ग्राम मारिजुआना/कैनाबिस का हाईब्रिड प्लांट बरामद हुआ।  

गौरव, पिता मुकेश, निवासी जनकपुरी ट्रांसपोर्ट नगर प्रतापनगर, जिला उदयपुर के कब्जे से 44.17 ग्राम मारिजुआना/कैनाबिस का हाईब्रिड प्लांट जब्त हुआ। नरेंद्र सिंह, पिता शंकर सिंह, निवासी गांधीनगर कालका माता रोड पायडा, थाना सुखेर, जिला उदयपुर के कब्जे से 43.38 ग्राम मारिजुआना/कैनाबिस का हाईब्रिड प्लांट बरामद हुआ।  

इसके अलावा, तीनों अभियुक्तों द्वारा अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त कार नम्बर आर.जे. 27 सी.जे. 612 को भी जब्त किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त गौरव खटीक ने बताया कि उसने मुम्बई से यह मादक पदार्थ खरीदा था। मामले में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस अपराध में अन्य कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।