×

तीन थाना सर्कल में 4 चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 

उदयपुर 6 अगस्त 2022 । प्रतापनगर थाना पुलिस ने तीन थाना सर्कल में 4 चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तरशुदा अभियुक्तों की पहचान जसपाल सिंह पिता कमल सिंह जाति सिकलीगर निवासी एकता नगर बडौदा हाल आकाशनगर पुलिस थाना द्वारकापुरी जिला इन्दौर हाल बेडवास कच्ची बस्ती उदयपुर, जितेन्द्र उर्फ काना पिता सागर सिंह जाति सिकलीगर निवासी आकाशनगर पुलिस थाना द्वारकापुरी जिला इन्दौर हाल बेडवास कच्ची बस्ती उदयपुर व शहजाद सिंह पिता राकुसिंह जाति सिकलीगर निवासी कच्ची बस्ती बेडवास थाना प्रतापनगर उदयपुर के रूप में की गई ।

पुलिस को मुखबिर के ज़रिये सूचना मिली थी बेडवास कच्ची बस्ती में रहने वाले सिकलीगर समाज के चार लडके कुछ दिनो से काफी मौज शौक कर रहे है। उक्त व्यक्तियो के पास चैन लुट की वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल जैसी मोटरसाईकिल है तथा उसी तरह की बरसातिया पहनते है व रोज सुबह इनमे से तीन लडके मोटरसाईकिल पर निकल जाते है तथा 2-3 घंटे बाद लौटते है। संदेह पुख्ता होने से इनकी तलाश शुरु की गई। 

सूचना मिली की उक्त व्यक्ति अभी बेडवास शमशान घाट पर बैठे है। सूचना पर गठित टीम द्वारा बेडवास कच्ची बस्ती में दबिश दी गई जहा पर पुलिस जाब्ते को देखकर तीन व्यक्ति भागने लगे जिन्हे घेरा देकर पकडा। 

विकास कुमार जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने बताया कि दिनांक 22.07.2022 को थाना प्रतापनगर खैत्र में अरविंद नगर कॉलोनी में एक महिला अपनी बच्ची को स्कुल बस में बैठाने के लिए सडक किनारे खड़ी थी, बच्ची को स्कुल बस में बैठा कर लौटते समय एक मोटरसाईकिल पर तीन लोग सवार होकर आए जिनमें से पीछे बैठे व्यक्ति ने उतर कर महिला के गले में पहनी सोने की चैन खींच कर तोड कर पुनः मोटरसाईकिल पर बैठ गया तथा तीनो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर बैठ कर फरार हो गए। 

इसी प्रकार थाना हिरणमगरी क्षैत्र में दिनांक 19.07.2022 को प्रातः 6 बजे एक महिला के जैन कॉलोनी सेक्टर 3 में सुबह सडक किनारे टहलते समय व दिनांक 31.07.2022 सुबह 6 बजे बाईक सवार दम्पति से जेएमबी रोड सेक्टर हिरणमगरी सेक्टर 03 से व थाना सुखैर क्षेत्र में भी दिनांक 02.08.2022 को खाराकुआ 100 फिट रोड पर सुबह 6 बजे टहल रही महिला के गले से चेन खींच कर लुटी गई। उक्त चारो घटना में काले रंग की मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्तियों ने सवार होकर एक ही तरीके से घटना को अंजाम दिया। घटना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।