उदयपुर में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस
May 13, 2022, 21:06 IST
उदयपुर 13 मई 2022 । शहर के प्रताप नगर चौराह पर बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों के शव को ज़िला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया।
दरअसल उदयपुर के प्रतानगर चौराहे पर शाम के समय प्रताप नगर से सुंदरवास की ओर आ रहे स्कूटी पर सवार तीन युवकों को ट्रक ने चपेट में ले लिया। ट्रक के टायर के नीचे आने से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान वहां शहरवासियों की भीड़ जमा हो गई। शहरवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों युवकों की शिनाख्ती के प्रयास किए लेकिन तीनों युवकों में से किसी का पता नहीं चल सका। पुलिस ने तीनों युवकों के शव को उदयपुर ज़िला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।