{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मेडिकल स्टोर से 3 लाख नकदी सहित कई सामान चोरी

सीसीटीवी, डीवीआर, एलईडी टीवी चुरा ले गए चोर

 

उदयपुर 18 दिसंबर 2024। ज़िले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर में घुसकर चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। पेट्रोल पंप के पास प्रीति मेडिकल स्टोर है जहां बीती रात को चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मेडिकल स्टोर से सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, एलईडी टीवी सहित 3 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। 

बुधवार सुबह जब प्रीति मेडिकल स्टोर संचालक बप्पादित्य देवनाथ मेडिकल स्टोर खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान की शटर खोली तो वह देखकर हैरान रह गया। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। पर्दा और उसका पाइप टूटा था। मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी और एलईडी टीवी गायब थे। इसके अलावा चोर करीब 3 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। 

जानकारी अनुसार मेडिकल स्टोर के पीछे एक कमरा व पार्किंग एरिया है। चोर पीछे के कमरे की दीवार में बनी खिड़की को तोड़कर घुसा था। मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।