×

केवड़े की नाल में जुआ खेलते 32 गिरफ्तार

पुलिस ने जुआरियो के कब्ज़े से 6 लाख 52 हज़ार किये ज़ब्त

 

केवड़े की नाल में एक फार्म हाउस पर चल रहा था जुआ

उदयपुर 15 मार्च 2021 । जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार के निर्देशन में अवैध जुआ सट्टा पर रोक लगाने के अभियान के तहत उदयपुर जिला पुलिस ने केवड़ा स्थित एक फार्म हाउस पर देर रात कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ पर कार्यवाही की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार केवड़ा की नाल स्थित एक फार्म हाउस पर छापा मारकर जुआ खेलते 32 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने जुआरियो के कब्ज़े से ताश के पत्तो की गड्डिया और दांव पर लगे 6 लाख 52 हज़ार रूपये की राशि भी बरामद की है।  

पुलिस थाना जावर माइंस के थानाधिकारी बाबूलाल ने पोस्टिंग के कुछ ही घंटो में कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर चल रहे जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया।  पुलिस की कार्यवाही में सवीना थानाधिकारी रविंद्र चारण और सूरजपोल थानाधिकारी रामसुमेर मीणा मय टीम का भी सहयोग रहा।