3400 लीटर वाश नष्ट, 60 बोतल महुआ शराब व एक बाइक जब्त
अवैध मदिरा के विरूद्ध विशेष निरोधात्मक अभियान
तीनों आरोपी मौके से फरार
उदयपुर 24 सितंबर 2021। आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम के निर्देश पर राज्य भर में चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत शुक्रवार को आबकारी निरोधक दल प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन के नेतृत्व में उदयपुर ग्रामीण आबकारी थाना प्रहराधिकारी नाथूसिंह कानावत ने मय जाब्ता विभिन्न स्थानों पर धावे आयोजित किए।
अजय जैन ने बताया कि ढीकली तालाब के समीप, हगदर पहाड़ी क्षेत्र तथा वाड़ा ढीकली स्थानों पर धावों के दौरान अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से 68 प्लास्टिक ड्रमो में रखी करीब 3400 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 60 बोतल अवैध महुआ शराब तथा एक मोटरसाइकिल बरामद कर आबकारी थाना उदयपुर ग्रामीण में कुल तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
तीनों आरोपी वाड़ा निवासी दूदा पुत्र मेघा, रामलाल पुत्र खेमा व प्रकाश पुत्र मोहन गमेती मौके से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।