×

रूठी हुई पत्नी को उठा कर ले जाने और ससुराल में घुस कर मारपीट के 4 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई तलवार और कार बरामद कर ली है और उनसे अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

 

उदयपुर 25 मई 2023। रूठी हुई पत्नी को उठा कर ले जाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर ससुराल में घुस कर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार रोज़ की मारपीट और पति कलयाण सिंह द्वारा शराब पीकर बदसलूकी करने से परेशान हो कर उसकी पत्नी वंदना पिछले कुछ समय से निचला तालाब कानपूर स्थित अपने पिता प्रताप सिंह के घर पर ही रह रही थी, अपनी पत्नी को वापस ले जाने के इरादे से आरोपी कल्याण सिंह ने अपने साथियों के साथ अपने ससुराल निचला तालाब कानपुर पहुंचकर पत्नी को उठा लाने का प्लान बनाया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तलवार, गुप्ती, सलिये लेकर 18 मई की रात अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को जबरन उठाकर ले जाने लगा, जब उसका पिता प्रताप सिंह, बहन  और माँ बीच बचाव करने आए तो उसके साथ भी मारपीट क रदी। 

घटना के बाद शोर शराबा होने से गांव के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए जिस से आरोपी कल्याण सिंह और उसके साथी कार में बैठ कर मौके से फरार हो गए।  

घायल अवस्था में पीड़ित प्रताप सिंह और उसके घर वालों ने पुलिस को सुचना दी और वंदना ने अपने पति कल्याण सिंह, जेठ करण सिंह और दो अन्य रमेश सिंह व् हकरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।  

जिसके बाद पुलिस द्वारा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई और गुरुवार को मुखबिर की सुचना पर 4  आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई तलवार और कार बरामद कर ली है और उनसे अग्रिम पूछताछ की जा रही है।