IPL मैच पर सट्टा लगाते 4 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर में ऑनलाइन गेमिंग सट्टे का बड़ा खुलासा
उदयपुर 14 अप्रैल 2025। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार गोवर्धन विलास थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जीवनतारा कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में की गई, जहां आरोपी लाइव टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल ऐप के माध्यम से सट्टा लगा रहे थे।
पुलिस ने मौके से 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 7 सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव सहित अन्य डिजिटल सामग्री जब्त की है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी मोनू सैनी निवासी नीमच (म.प्र.) के इशारे पर यह सट्टा संचालित कर रहे थे। मोनू सैनी घटना की भनक लगते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. पंकज चंदेल27), निवासी स्कीम नम्बर 7, नीमच
2. हितेश गनवानी (33), निवासी टीआईटी कॉलोनी, नीमच
3. आशुतोष अहीर (24), निवासी अहीर मोहल्ला, बघाना, नीमच
4. अरविंद सिंह राव (45), निवासी नया बाजार, बघाना, नीमच
पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी मोबाइल ऐप ‘Cricket Line Guru’ के माध्यम से IPL मैच में रन व आउट जैसे इवेंट्स पर पैसे लगवाते थे। बाद में इनका हिसाब लेपटॉप में नोट कर पेन ड्राइव में सेव किया जाता था।
पुलिस ने प्रकरण संख्या 144/25 में धारा 318(4), 61(2) बीएनएस, 66D IT एक्ट तथा 3/4 राजस्थान जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और उनकी टीम की भूमिका अहम रही।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मास्टरमाइंड मोनू सैनी को भी गिरफ्तार कर गैंग का पूरा नेटवर्क उजागर किया जाएगा।