×

उदयपुर में आईपीएल के RR v/s SRH के मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलते 4 गिरफ्तार 

ट्रेज़र टाउन मनोहरपुरा में एप्प के ज़रिये खेल रहे थे सट्टा  

 
1 रजिस्टर में अलग अलग लोगो द्वारा दांव पर लगाईं गई राशि का विवरण अंकित है जिसमे कुल 33 लाख 90 हज़ार 250 रूपये दांव पर लगाना अंकित है। वहीँ दूसरी रजिस्टर कॉपी में दांव पर लगाईं गई कुल 7 लाख 16 हज़ार 640 रूपये अंकित है।  इस प्रकार कुल 41 लाख 06 हज़ार 890 रूपये दांव पर लगे हुए थे। 

उदयपुर 23 अक्टूबर 2020। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच खेले तो यूएई में जा रहे है। लेकिन सट्टे का खेल उदयपुर में भी खेला जा रहा है।  जी हाँ शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के ट्रेज़र टाउन मनोहरपुरा में कल खेले गए राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में एप्प के ज़रिये लोगो को भ्रमित कर धोखे में रख कर भारी मात्रा में जुआ/ सट्टा खेला जा रहा था। 

अम्बामाता पुलिस थानाधिकारी लक्ष्मणराम विश्नोई ने बताया की मुखबिर की सूचना पर ट्रेज़र टाउन मनोहरपुरा में फ्लैट न. 403 में तलाशी लेकर अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी गिलूण्ड सदर बाजार रेलमगरा राजसमंद, जगदीश पुत्र नंदराम निवासी मेडी खेड़ा गंगरार चित्तौड़गढ़, शांतिलाल पुत्र भगवान लाल निवासी जावा अकोला चित्तौड़गढ़ तथा प्रकाश चंद्र पुत्र तुलसीराम निवासी गिलूण्ड गंगास रोड रेलमगरा राजसमंद को ऑनलाइन जुआं खिलाते हुए पकड़ा। 

पुलिस ने बताया की अभियुक्तों के कब्ज़े से जुआं उपकरण एलईडी, एचपी कम्पनी का लैपटॉप, अलग अलग कंपनियों के 17 मोबाइल फ़ोन, मोबाइल चार्जर, 3 एक्सटेंशन कोड, 1 सेटअप बॉक्स, 3 रिमोट और दो हिसाब किताब के रजिस्टर बरामद किये गए। 

1 रजिस्टर में अलग अलग लोगो द्वारा दांव पर लगाईं गई राशि का विवरण अंकित है जिसमे कुल 33 लाख 90 हज़ार 250 रूपये दांव पर लगाना अंकित है। वहीँ दूसरी रजिस्टर कॉपी में दांव पर लगाईं गई कुल 7 लाख 16 हज़ार 640 रूपये अंकित है।  इस प्रकार कुल 41 लाख 06 हज़ार 890 रूपये दांव पर लगे हुए थे। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है। अम्बामाता थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।