सज्जन नगर हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी सद्दाम और राजा पकड़ से बाहर
उदयपुर 21 जून 2022 । कल सोमवार को शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के सज्जननगर इलाके में कल सुबह गंगवार के चलते मोहम्मद ग़ज़ाली उर्फ़ अली की हत्या में शामिल चार आरोपियों को अम्बामाता थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है हालाँकि मुख्य आरोपी सद्दाम कांकरोली, इरफ़ान बन्ना और राजा हेला पुलिस की पकड़ से बाहर है।
गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय सोनू उर्फ़ खट्टा, 25 वर्षीय ज़फर, 23 वर्षीय मोहम्मद फरीद मेवाती निवासी राम मनोहर लोहिया नगर कच्ची बस्ती और 20 वर्षीय फैज़ान निवासी कल्ले सात के रूप में की गई।
पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपियों से घटना के बारे में गहनता से जांच कर रही है। वहीँ फरार फ़ो मुख्य आरोपियो की तलाश में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है की कल सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुराने किसी विवाद के चलते इमरान कुंजड़ा गैंग के सदस्य सद्दाम कांकरोली, इरफ़ान बन्ना। राजा हेला, फैज़ान, सोनू उर्फ़ खट्टा, ज़फर, मोहम्मद फरीद मेवाती और अन्य ने चित्तौड़ो का टिम्बा निवासी मोहम्मद ग़ज़ाली उर्फ़ अली की सज्जन नगर स्थित ससुराल के बाहर तलवारो और चाकुओ से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।