कुख्यात अंतर्राज्यीय नकबजन सतपाल फौजी सहित चार आरोपी गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय नकबजन सतपाल फौजी पूर्व में 100 से अधिक वारदातों को दे चुका अंजाम
उदयपुर 18 जून 2024। प्रतापनगर थाना पुलिस ने ओसवाल प्लाजा सुन्दवास मे दिनहाडे की गई लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी सहित चार आरोपी गिरफ्तार किये गये। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपीयों से लाखो रूपये के सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए।
दरअसल 30 मार्च 2024 को प्रार्थी 51 वर्षीय पवन कुमार शुक्ला निवासी फलेट नं.302 ओसवाल प्लाजा-2 सुन्दरवास ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि वह वर्तमान में महाप्रबन्धक (संचार) भारतीय विमान पतन प्राधिकरण, महाराणा एयरपोर्ट डबोक मे कार्यरत हैं और उदयपुर सुन्दरवास मे किराये पर रहता हैं, दिनांक 30 मार्च 2024 को अपने घर से 10.15 AM को नाथद्वारा के लिए परिवार सहित प्रस्थान किया था। घर पर कोई नही था एवं लॉक लगा हुआ था। वह नाथद्वारा से लगभग 3.15 पीएम को वापस घर आया तो देखा कि घर का लॉक टूटा हुआ था एवं अन्दर जाने पर देखा तो सभी सामान अस्तव्यस्त था। उसने घर को पूरा चैक किया तो उसके बैडरूम मे रखी हुई अलमारी खुली हुई थी एवं लॉक टूटा हुआ था तथा उसमे से कपडे को छोडकर सारा सामान बिखरा हुआ था।
जब उसने चेक किया तो पाया कि किसी अज्ञात लोगो द्वारा उसके घर से (1) सोने का हार सेट-1 (72.4gm) (2) सोने का हार सेट 1 (75-89gm) (3) सोने का हार सेट-1 ( 24-52gm) (4) सोने की चेन-6 (5) सोने का कंगन-2 (46-00gmyxHkx) (6) सोने की चुडी-4 (56gmyxHkx) (7) सोने का चमदकंस set-2 नग (3 9gmyxHkx) (8) सोने का ब्रेसलेट-1 नग ( 8gm) (9) सोने का कान का set-4 (20gmyxHkx) (10) सोने की अंगूठी-12 नग (40gmyxHkx) (11) चांदी का पायल-2 Set (125gm) (12) नाक का लोग सोने का-2 नग (13) चांदी का सिक्का 50 gm 2 नग (100gm) (14) चांदी का सिक्का 10gm-10 नग (15) केश लगभग-1,25000/- चुरा लिया गया।
मामले के खुलासे को लेकर थानाधिकारी प्रतापनगर भरत योगी ने पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम थाना प्रतापनगर द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व के चालान शुदा मुल्जिमानों से पूछताछ की गई।
पुलिस टीम द्वारा वारदात के घटना स्थल का निरीक्षण कर व आस पास के सीसीटीवी कैमरों व अन्य वैज्ञानिक तरीकों से विश्लेषण किया और संदिग्धों की पहचान कर उनके आने जाने के रूट के सम्बन्ध गुरूग्राम हरियाणा तक के टोल नाको के सीसीटीवी फुटेज चैक किये जाकर व आसूचना संकलित की गई।
टीम द्वारा आरोपियों की जयपुर, सीकर भिवाडी, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, मानेसर, आदि जगह पर तलाश की गई। जिसके आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के रूप मे मुख्य आरोपी के सतपाल सिंह उर्फ सतपाल फौजी निवासी ग्राम कासन, मानेसर जिला गुडगांव हरियाणा को चिन्हित किया गया।
टीम द्वारा चिन्हित आरोपी सतपाल फौजी का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया गया तो मुख्य आरोपी सतपाल फोजी बदमाश प्रवृति का है। आरोपी सतपाल फौजी पुर्व मे 100 से अधिक नकबजनी,लुट व चोरी की वारदातो का अंजाम दे चुका था।
दौराने तलाश घटना वाले दिन को पुलिस थाना मदनगंज जिला अजमेर द्वारा सतपाल फौजी व उसके साथियो को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। जिस पर पुलिस थाना प्रतापनगर टीम केंद्रीय कारागृह अजमेर से मुख्य आरोपी सतपाल फौजी व उसके साथी आरोपी विकास शर्मा, जितेन्द्र सोनी व विक्रमजीत को प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार किया और आरोपी विक्रमजीत सिंह को बाद अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया व मुख्य आरोपी सतपाल फौजी व उसके साथी जितेन्द्र सोनी, विकास शर्मा का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आरोपीयो की निशादेही से प्रकरण मे चोरी किये गये लाखो रूपये के सोने चांदी के आभूषण जब्त किये गये ।
तरीका वारदात
गिरोह का मास्टरमाइंड सतपाल सिंह चौहान उर्फ फौजी सेना में था । पारिवारिक कारणों से फौज की नौकरी छोड़ने के बाद वह हरियाणा स्थित घर लौट आया और अपराध जगत मे सक्रिय हो गया। सतपाल ने उत्तरप्रदेश, गुजरात राजस्थान, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में ताबडतोड वारदाते की।
आरोपी सतपाल सिंह उर्फ सतपाल फौजी शातिर व बदमाश प्रवृति का है, जिस पर पूर्व में हत्या, चोरी, लूट, डकैती एवं नकबजनी की 100 से अधिक वारदाते कर रखी है। शातिर आरोपीगण अपनी लग्जरी कार से आते और पॉश कॉलोनी वाले फ्लेट में जाकर वहां के सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोगों को चकमा देकर वारदात को अंजाम देते।
उक्त आरोपियों ने बताया कि आरोपी गूगल से मुख्य शहरो की पॉश व वीआईपी कॉलोनियां सर्च करने के बाद गिरोह के सदस्य रैकी करते थे और फ्लेटस पर जाकर ताला लगे फ्लेटों को चिन्हित कर वहां वारदाते करते थे।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी सतपाल फौजी व उसके साथियो से प्रकरण की घटना मे चोरी किये गये सोने चांदी के अन्य आभुषणो के संबध मे अनुसंधान जारी है।