{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पंचवटी के होम स्टे से पकड़ी गईं 4 थाईलैंड की युवतियां 

देह व्यापार का संदेह, छह अन्य युवतियां भागने में कामयाब

 

उदयपुर 21 मई 2025। शहर के पंचवटी इलाके में बुधवार को एक होम स्टे से चार थाईलैंड की युवतियों को स्पेशल टीम ने हिरासत में लिया। इन पर देह व्यापार में संलिप्त होने का संदेह जताया जा रहा है। 

टीम को पूर्व में मिली जानकारी के अनुसार, वहां 8 से 10 विदेशी युवतियां रह रही थीं, लेकिन दबिश के दौरान केवल चार ही मौके पर मिलीं। बाकी छह युवतियां पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गईं।

स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्तू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पूछताछ में सामने आया कि हिरासत में ली गई दो युवतियां पिछले छह महीनों से बिना वीजा के भारत में अवैध रूप से रह रही थीं। इनकी वीजा की अवधि नवंबर 2024 में समाप्त हो चुकी थी। बाकी दो युवतियों के पास वैध वीजा पाया गया, लेकिन सभी के भारत में ठहरने और गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासियों की ओर से पुलिस को पहले भी शिकायतें मिली थीं कि इन युवतियों के पास रोज अलग-अलग युवक आते हैं और उनके साथ बाहर जाते हैं। इससे इलाके में देह व्यापार की आशंका गहराई थी। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि इन युवतियों को हाई-प्रोफाइल पार्टीज़ और अवैध गतिविधियों के लिए उपयोग में लिया जा रहा था।

पुलिस ने चारों युवतियों को हाथीपोल थाने के सुपुर्द किया है। शेष फरार युवतियों की तलाश जारी है। इस मामले में विदेशी नागरिक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत जांच की जा रही है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े दलालों और आयोजकों की भी पड़ताल कर रही है।