{"vars":{"id": "74416:2859"}}

419 अपराधी गिरफ्तार, सैकड़ों ठिकानों पर दबिश

उदयपुर में बड़ा पुलिस अभियान

 

उदयपुर 15 मई 2025। ज़िले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अलसुबह जिलेभर में एक विशेष पुलिस अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में 419 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 120 से अधिक पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें करीब 550 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और जवान  शामिल रहे। एक साथ जिलेभर में 615 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई।

अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश ओझा (शहर),  गोपाल स्वरूप मेवाड़ा (मुख्यालय) और  अंजना सुखवाल (खेरवाड़ा)** सहित सभी वृताधिकारियों द्वारा की गई।

9  अभियुक्त - हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराधों में वांछित
1 इनामी बदमाश
96 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटी
36 सामान्य प्रकरणों में वांछित
258 अभियुक्त - निरोधात्मक कार्रवाई के तहत नवीन विधिक प्रावधानों में गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त, स्थानीय माइनर एक्ट्स जैसे आबकारी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 प्रकरण दर्ज कर 19 अभियुक्त गिरफ्तार  किए गए। अभियान के दौरान 28 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की गई और उनकी गतिविधियों की निगरानी की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

यह कार्रवाई ज़िले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।