×

दीनदयाल उपाध्याय पार्क से चार वर्षीय मासूम का अपहरण 

उदयपुर जिला पुलिस ने 2 घंटे में ही अपहरण कर्ता दम्पति को किया गिरफ्तार 

 

अपह्रत बच्चे को छुड़वाया, घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी की ज़ब्त 

उदयपुर 1 मार्च 2021।  उदयपुर शहर में आज सुबह एक चार वर्षीया बच्चे का गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र से अपहरण हो गया।  जिला पुलिस के स्पेशल टीम और गोवर्धन विलास थाना टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटना के महज़ दो घंटे में ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण में लिप्त दम्पति की पहचान कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 

दरअसल सुबह बच्चे की पिता देवीलाल निवासी मानपुरा पारसोला जिला प्रतापगढ़ हाल मुकाम सेक्टर 14 रेयान स्कूल के पास आरएसएमएम कॉलोनी के दीनदयाल उपाध्याय पार्क में कार्यरत चौकीदार के चार वर्षीय बच्चे का को कोई अज्ञात दम्पति गार्डन से उठाकर फरार हो गए। चौकीदार दीनदयाल उपाध्याय गार्डन में ही निवासरत है। 

जैसे ही बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई।  उदयपुर संभाग के आईजी सत्यवीर सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पाचार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनंत कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल स्वरुप मेवाड़ा ने सुपरविज़न में वृत्ताधिकारी श्रीमती प्रेम धणदे तथा आरपीएस प्रशिक्षु जितेंद्र सिंह राठोड ने नेतृत्व में गोवर्धन विलास थानाधिकारी बद्री लाल राव, सवीना थानाधिकारी रविंद्र चारण तथा स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक हनवंत सिंह ने घटनास्तहल का निरिक्षण कर उक्त क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध दम्पति की पहचान कर धर दबोचा। 

गोवर्धन विलास थानाधिकारी बद्री लाल राव ने बताया की संदिग्ध दम्पति को डिटेन कर थाने लाकर पूछताछ की उसने अपहरण की घटना स्वीकार की।  पुलिस ने चार वर्षीय बच्चे के अपहरण के आरोप में महेश पिता खेमचंद कालरा तथा उसकी पत्नी पिंकी कालरा निवासी 38 डबल स्टोरी आई ब्लॉक गोवर्धन विलास सेक्टर 14 को गिरफ्तार कर अपह्रत बच्चे को छुड़ाया वहीँ घटना में प्रयुक्त स्कूटी को ज़ब्त कर धारा 363 भादस व् 84 जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ कर दिया है। 

हालाँकि अपराधियों ने बच्चे का अपहरण किस मकसद से किया इसकी जांच पुलिस अभी कर रही है लेकिन उदयपुर जिला पुलिस ने महज़ दो घंटे में ही अपह्रत बच्चे को चढ़ाकर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।       

इस कांड की गुत्थी सुलझाने और त्वरित कार्यवाही के लिए जिला पुलिस की स्पेशल टीम और गोवर्धन विलास थाना टीम के साथ सवीना थाना के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह, गणेश सिंह, कैलाश सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल आशा कुमारी थाना सविना का भी विशेष योगदान है।