पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते 5 गिरफ्तार
उदयपुर 10 जून 2020 । जिले के परसाद थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना को विफल करते हुए पांच अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते धर दबोचा।
परसाद पुलिस थानाधिकारी सुभाषचंद्र परमार ने बताया एएसआई अशोक कुमार को हाइवे गश्त के दौरान सूचना मिली थी की नेशनल हाइवे नंबर 8 आम्बा घाटी पीपली पुलिये के नीचे दिवार के सहारे करीब 5-6 लोग किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना के आधार थानाधिकारी परसाद मय टीम ने मौके पर पहुंचने पर पांच जनो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर तलाशी ली गई तो नंगी धारदार तलवार, काली मिर्च का पाउडर, लोहे का धारिया, हंटर आदि पाए गए।
गिरफ्तार किये अभियुक्तों की पहचान शिवराम पिता वैसाजी निवासी ऋषभदेव, हिमांशु पिता सुखलाल निवासी ऋषभदेव, सतीश पिता गंगाराम निवासी ऋषभदेव, चतरा पिता फुला निवासी चणावदा फला गोड़ तथा विशाल पुत्र अर्जुन निवासी ऋषभदेव के रूप में की गई। अभियुक्तों के पास से गी धारदार तलवार, काली मिर्च का पाउडर, लोहे का धारिया, हंटर आदि हथियार के साथ बिना नंबर की दो मोटर साईकिल भी बरामद की गई।
पुलिस ने बताया की उक्त अभियुक्त शातिर प्रवृति के बदमाश है जो हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देते है।