{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सूने मकान का ताला तोड़कर 5 तोला सोने के जेवरात चोरी

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना 

 

उदयपुर 16 जून 2025। ज़िले के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 4 से 5 तोला वजनी सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित दुर्गेश गर्ग पुत्र लीलाराम गर्ग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार दुर्गेश गर्ग एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं और तीन शिफ्टों में काम करते हैं। 5 जून की शाम को वह डबल शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। 6 जून की सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है।

सूचना मिलते ही दुर्गेश तुरंत घर पहुंचे और देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे उनकी पत्नी के करीब 4 से 5 तोला वजनी सोने के जेवरात गायब थे। इसी दौरान उनकी पत्नी को भी घटना की जानकारी मिल गई।

अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।