अवैध रूप से शराब परिवहन करते पांच महिला गिरफ्तार
सूरजपोल थाना पुलिस की कार्रवाई
Jul 24, 2024, 18:40 IST
उदयपुर 24 जुलाई 2024। शहर के सूरजपोल थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते पांच महिला शराब तस्करो को गिरफ्तार किया।
सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि सुचना पर रोडवेज डिपो के अंदर 5 महिलाओ की तलाशी के दौरान उनसे देशी शराब के 190 पव्वा और 48 शराब कि केन बरामद कि गई। किसी को शक न हो इसलिए अवैध शराब को कपड़ो के बेग मे छिपाकर उदयपुर से अहमदाबाद कि और ले जा रही थी।
उससे पूर्व ही सभी महिलाओ को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गुजरात प्रदेश मे शराब पर पूर्ण पाबंदी होने के चलते महिलाये उदयपुर से सस्ते दामों पर शराब ले जाती है और अहमदाबाद मे ज़्यादा पैसो मे बेच देते। वही पुलिस अब पांचो महिलाओ से पूछताछ कर रही है ।