शांति भंग के आरोप में 5 महिलाए गिरफ्तार, 2 थानाक्षेत्रों में सट्टेबाजो के खिलाफ कार्यवाही
उदयपुर पुलिस नो टोलरेंस मोड़ में बदमाश रहें सावधान, अब रोज होगी कार्याही
सूरजपोल पुलिस ने सोमवार को नगर निगम परिसर के पास बने टाउन हॉल के 5 महिलाओ को शांति भंग करने और अवैध गतिविधियाँ चलाने के आरोप में हिरासत में लिया है।
पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया की पिछले कई दिनों से इस इलाके में कुछ महिलाओ द्वारा अवैध गतिविधियाँ करने की जानकारी मिल रही थी, जिस पर एक विशेष टीम का गठन कर सोमवार को घेराबंदी कर जब इन 5 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा तो इन्होने, पुलिस टीम से भी बदतमीजी की। जिसपर इन सभी 5 महिलाओं को शांति भंग के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
आरोपी महिलाओ को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहाँ से इन्हें न्यायिक अभीरक्षा में भेज दिया गया। राजावत ने बताया की उदयपुर पुलिस इस समय जीरो टोलरेंस मोड़ पर कम कर रही है, इसी के तहत आगे भी इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेंगी।
इसी के साथ शिप्रा राजावत की दूसरी टीम ने कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग थानाक्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 15 लोगो को सट्ठा खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इन में से 6 लोगो को प्रतापनगर तो 9 लोगों को सविना थानाक्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है।