उदयपुर मर्डर अपडेट: मृतक आश्रित परिवार को दी जाएगी 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री निवास पर सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ने घटना को आतंकी बताया
शहरों को बंद नहीं करने के लिए अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। निवास पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में मृतक के आश्रित परिवार को रु 50 लाख की आर्थिक सहायता पर सहमति हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रहे तनावपूर्ण माहोल में राजनैतिक विचारधारा छोड़ कर भाईचारा कायम करने के प्रयास करने चाहिए और एक साथ आगे आकर भय और आतंक फैलाने वाले अपराधियों से लड़ाई लड़नी चाहिए।
"राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है। अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है। राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।" - अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
घटना किसी धर्म, जाति व समुदाय से जुड़ी नहीं है
राष्ट्रीय लोकदल के प्रतिनिधि व तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस आंतकी घटना को किसी भी जाति, धर्म या समुदाय से जोड़कर ना देखा जाए। प्रदेश में पहली बार ऐसी घटना हुई है। राजनैतिक दलों का दायित्व बनता है कि ऐसी स्थिति में राज्य सरकार के साथ मिलकर एकजुटता का संदेश दें। सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि श्री बलवान पूनिया ने कहा कि पार्टी ऐसी आतंकी हरकत की कड़ी निंदा करती है। संविधान को कुचलने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अपराधियों को शीघ्र सज़ा
भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि व पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की है। सरकार को इन्हें शीघ्र सज़ा दिलाकर राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने के प्रयास करने चाहिए, तभी प्रदेश में अपराध रूकेगा। इसमें सभी दलों का सहयोग रहेगा।