पेपर लीक प्रकरण में फरार अभियुक्त पर 5000 का इनाम घोषित
उदयपुर पुलिस द्वारा पेपर खरीदने वाले अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा पर 5000 का ईनाम घोषित
उदयपुर 4 मार्च 2023। पिछले 24 दिसंबर 2022 को आरपीएससी (RPSC) द्वारा आयोजित होने वाले सैकण्ड ग्रेड के सामान्य ज्ञान के प्रथम प्रश्न पत्र को परीक्षा से पूर्व लीक करने वालो के खिलाफ थाना बेकरिया पर दर्ज प्रकरण धारा 419, 420, 120बी भादस व धारा 3, 6, 9/10 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 में दर्ज हुआ था।
प्रकरण में 40 लाख रूपए में पेपर खरीदने वाले अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा पिता गोपाल मीणा निवासी दोला का बास चोमू जयपुर ग्रामीण हाल भावरी स्वरूपगंज, आबूरोड में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत जो कि अभी तक प्रकरण में फरार चल रहा है, जिसकी संभावित स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन अभी तक उसका पता नही चला।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अभियुक्त अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया है। जो भी व्यक्ति अभियुक्त की सही सूचना देगा उसे 5000 रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।